22 हजार रुपये रिश्वत लेते सीएससी के जिला प्रबंधक गिरफ्तार

22 हजार रुपये रिश्वत लेते सीएससी के जिला प्रबंधक गिरफ्तार
जिला प्रबंधक को गिरफ्तार कर ले जाती सीबीआई की टीम

- पूछताछ व कार्रवाई के लिए उदय द्विवेदी को पटना ले गई सीबीआई की टीम

केटी न्यूज/डुमरांव : जिले के नावानगर थाना अंतर्गत गिरधर बरांव गांव से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक को भ्रष्टाचार के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के भ्रष्टाचार निवारण शाखा ने जिला प्रबंधक उदय द्विवेदी को 22 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। जिसके बाद भ्रष्टाचार निवारण शाखा की टीम उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए ले गई।


मामले में बताया जाता है कि मो. परवेज गिरधर बरांव गांव में कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक है। वह अपने केंद्र का विस्तार करना चाहता था, जिसके लिए उदय द्विवेदी उससे 25 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। साथ ही, उसे एक परीक्षा देने की बात कही। जिसमें पास करने के बाद जिला प्रबंधक उसे प्रमाण पत्र देते। जिसके बाद वो अपने सेंटर का विस्तार करते हुए उसमें आधार कार्ड जैसे अन्य कार्यों का संचालन कर सकेगा। परवेज ने इसके लिए काफी मिन्नतें की। जिसके बाद उदय द्विवेदी 22 हजार रुपए पर मान गए।


उसके बाद परवेज ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के भ्रष्टाचार निवारण शाखा के अधिकारियों से संपर्क किया। परवेज ने अधिकारियों को सारी बातों से अवगत कराया। उसके बाद टीम तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पहुंची और परवेज को खास केमिकल लगे 22 हजार रुपये के नोट दिए। उसके बाद टीम के पांच अधिकारी सादे लिबास में इधर-उधर घूमने लगे। इसी बीच जिला प्रबंधक उदय द्विवेदी अपने रुपए लेने सीएससी पहुंचे और परवेज से रुपए लिए और निकलने लगे। जैसे ही जिला प्रबंधक बाहर आए, टीम के सदस्यों ने उन्हें गिरफ्तार किया और पटना ले गई। जहां उनसे पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।