IAS प्रत्यय अमृत के नाम पर साइबर अपराधी कर रहें फ्रॉड,FIR हुई दर्ज
IAS अफसर और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के नाम पर साइबर अपराधी फ्रॉड कर रहे हैं।

केटी न्यूज़/पटना
बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है।वह आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिए की वह सीनियर IAS अफसर के नाम पर भी ठगी करने से नही चूकते।मामला पटना का है जहां सीनियर IAS अफसर और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के नाम पर साइबर अपराधी फ्रॉड कर रहे हैं।
अपराधी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज करके विभाग के अधिकारियों से रुपए की डिमांड की जा रही है। अधिकारियों को गुमराह करने के लिए साइबर अपराधियों ने वॉट्सऐप अकाउंट में प्रत्यय अमृत की तस्वीर भी लगा रखी है।IAS प्रत्यय अमृत ने EOU के DIG को लेटर लिखकर बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के पास मोबाइल नंबर 94725363384 से वॉट्सऐप मैसेज और कॉल किया गया है। इसमें मेरी तस्वीर भी लगाई गई है। यह तस्वीर गलत और ना ही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को मेरे द्वारा कॉल या मैसेज किया गया है।
इस मामले की सूचना प्रत्यय अमृत को मिली तो उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई को एक लेटर लिखकर शिकायत की है। बुधवार को इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने FIR दर्ज कर ली है। साथ ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार को केस की जांच करने और कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने मामले पर तत्काल संज्ञान लिया है। वॉट्सऐप पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 ए और 319 के तहत FIR दर्ज की गई है।