खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, बाल बाल बचे घरवाले

खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, बाल बाल बचे घरवाले

केटी न्यूज/चौसा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में शुक्रवार की रात एक घर में खाना पकाने के दौरान रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गई। हालांकि घरवालों तथा पड़ोसियों के सुझबूझ से आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बचा। आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड का वाहन भी मौके पर पहुंचा था। फायर कर्मियों ने भी ग्रामीणों की सुझबूझ की सराहना की और बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरतने पर अगलगी से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है

मिली जानकारी के अनुसार चुन्नी के लक्ष्मण वर्मा के घर रात में उनकी पत्नी खाना पका रही थी। रसोईघर में ही बेड भी लगा था जिस पर उनकी बीमार मां पार्वती देवी सो रही थी। इसी दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा तथा देखते ही देखते पूरा सिलेंडर धूं धूं कर जलने लगा। घरवालों द्वारा शोर मचाए जाने पर पड़ोसी तत्काल उसके घर पहुंचे तथा गैस एजेंसी व फायर बिग्रेड द्वारा बताए

तरकीब कंबल व चादर को पानी से भींगो उससे सिलेंडर को ढंक आग पर काबू पा लिए। वही उनकी मां को भी कमरे से बाहर निकाला गया तथा कमरे में फैल चुकी आग पर भी पानी डाल काबू में किया गया। तबतक दमकल वाहन भी पहुंच चुका था। इस घटना में पीड़ित का करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। वही आग पर काबू पाए जाने से घरवाले समेत आस पड़ोस के लोगों ने चैन की सांस ली है।