सरेआम कट्टा लहराते हुए डांस करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार

सरेआम कट्टा लहराते हुए डांस करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार

सरेआम कट्टा लहराते हुए डांस करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार 

बलिया। जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार ने पुलिस बल के साथ कुछ दिन पूर्व ककरही गांव में विवाह समारोह में सरेआम कट्टा लहराते हुए डांस करने के वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस गुप्त सूचना मिली कि सैदपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर ककरहीं के रामजी राम का बेटा विपुल कुमार बसंतचक की ओर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा लिया। पुलिस ने आरोपी को बसंतचक की ओर आते हुए सादात अंडरपास कस्बा के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जहां उसपर आर्म्स एक्ट के तहत सैदपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, एसआई पवन कुमार, एसआई हैदर अली मंसूरी, कॉन्स्टेबल बृजेन्द्र द्विवेदी व अजय पटेल शामिल थे।