ददरी मेला में दंगल प्रतियोगिता, रसड़ा के सर्वेश बने जिला केशरी
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बृहस्पतिवार को दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने दांवपेंच का प्रदर्शन किया।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बृहस्पतिवार को दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने दांवपेंच का प्रदर्शन किया।
कुश्ती के बाद रसड़ा के सर्वेश पहलवान को "जिला केशरी" का खिताब दिया गया। दूसरे स्थान पर जमुआ के अभिषेक पांडेय, और तीसरे स्थान पर शहर के धनंजय यादव तथा बछईपुर के अर्जुन यादव रहे।
दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के भाई धमेंद्र सिंह और सीआरओ त्रिभुवन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर रसड़ा, ताड़ीबड़ागांव, चिलकहर, खटंगी, नगरा, जमुआ, बछरईपुर सहित कई क्षेत्रों के पहलवान शामिल हुए।
दर्शकों ने कुश्ती का आनंद लिया और पहलवानों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जिय बहादुर सिंह, ईओ सुबाष कुमार, मेला प्रभारी अमरजीत यादव और हजारों दर्शक मौजूद रहे।