नीम के पेड़ से लटका मीला छात्रा का शव बरामद
परिजन द्वारा आत्महत्या करने की कही जा रही है बात
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव में घर के ही फूलवाड़ी में नीम के पेड़ से लटका एक छात्रा का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजन द्वारा किशोरी द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार मृत छात्रा वैशाली जिला के बेलगांव थाना क्षेत्र के चंपापुर अग्राइल गांव निवासी राज किशोर सिंह की 16 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी है एवं वह दसवीं कक्षा के छात्र थी। इधर मृत छात्रा के दादा शंकर लाल ने बताया कि मृत छात्रा के माता-पिता दिल्ली में रहते है
और वह करीब डेढ़ वर्षो से अपने दादी के मायके ओसाई गांव में उनके पास रहती थी। उन्होंने बताया कि वह रविवार की सुबह आठ बजे ट्यूशन पढ़ने गई थी और नौ बीस में ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौटी थी। उनकी पत्नी व उसकी दादी की तबीयत खराब थी। जिसको लेकर वह गांव में ही स्थित ग्रामीण चिकित्सक के पास उन्हें सलाइन चढ़ाने के लिए गए थे।
जब वह रविवार की दोपहर उसकी दादी को सलाइन चढ़कर वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। जिसके बाद उन्होंने दरवाजे को खटखटाया और काफी आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद वह पड़ोसी से सीधी माग उसे पर चढ़कर दीवार से तड़प कर घर में गए तो उन्होंने देखा कि घर के आंगन के फूलवाड़ी में वह नीम के पेड़ से गले में दुपट्टा बांधकर लटका हुई है।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वही दूसरी ओर उन्होंने बताया कि उनकी पोती प्रियंका कुमारी ने आत्महत्या क्यों की। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृत किशोरी अपने दो बहन व एक भाई में बड़ी थी।
उसके परिवार में मां मुन्नी देवी व एक बहन राधा रानी एवं एक भाई अभिमान है। घटना के बाद मृत किशोरी के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत किशोरी की मां मुन्नी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।