अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने कहा, वोट देकर लोकतंत्र में निभाये भागीदारी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने कहा, वोट देकर लोकतंत्र में निभाये भागीदारी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने कहा, वोट देकर लोकतंत्र में निभाये भागीदारी

- डुमरांव से शुरू हुआ महिला मतदाता जागरूकता अभियान

केटी न्यूज/डुमरांव 

“छोड़े अपने सारे काम-चलो पहले करे मतदान“ बुधवार को डुमरांव के मार्बल हॉल सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मतदान के प्रति महिलाओं को जागरूक किया और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महिला मतदाता अपने मौलिक अधिकार के प्रति सजग रहें और लोकतंत्र में भागीदारी को लेकर बढ़-चढ़कर मतदान करे।

उन्होंने पहली बार युवा और महिला मतदाताओं को जो मतदाता सूची में शामिल हुई है उन्हें मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। डीएम ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपके वोट से अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव हो सकता है।

हर महिला पहले वोट तब जलपान के आधार पर अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट दें तथा गांव मोहल्ले और घर के पड़ोसियों को भी मतदान के महत्व को समझाते हुए वोट देने के प्रति जागरूक करे। डीएम ने महिलाओं के वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारियों और समाजसेवियों से भी आह्वान किया ताकि महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत वोटिंग से पूरे प्रदेश में बक्सर का स्थान अव्वल रहें।

जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित महिला मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तकला प्रदर्शनी लगाया गया था, जिसमें संस्थान द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं ने अपने हुनर के बदौलत आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ाया। महिलाओं द्वारा निर्मित रंग-बिरंगे कलाकृतियों का डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने सराहना की। डीएम के साथ एसपी मनीष कुमार, डीडीसी डॉ महेंद्र प्रसाद, डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज, एसडीपीओ

अफाक अख्तर अंसारी के अलावे संस्थान के चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। संस्था द्वारा आगत अतिथियों को बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। मौके पर डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा, कई प्रखंडों के सीडीपीओ, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।