डॉ. हेमंत बारेठ का स्तन कैंसर के प्रसार पर शोध पत्र हुआ प्रकाशित

दिल्ली रोड स्थित निम्स विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ. हेमंत बारेठ द्वारा एक शोध प्रकाशित हुई है।

डॉ. हेमंत बारेठ का स्तन कैंसर के प्रसार पर शोध पत्र हुआ प्रकाशित

केटी न्यूज/ दिल्ली

दिल्ली रोड स्थित निम्स विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ. हेमंत बारेठ द्वारा एक शोध प्रकाशित हुई है।डॉ. हेमंत बारेठ द्वारा स्तन कैंसर के प्रसार पर किया गया शोध चिकित्सा विज्ञान की प्रतिष्ठित पत्रिका स्प्रैंजर नेचर में प्रकाशित हुआl

इस अध्ययन के दौरान डॉ. बारेठ ने बताया कि उन्होंने जयपुर ग्रामीण के 24 गांव का दौरा करके 2000 से ज्यादा लोगों पर स्तन कैंसर का अध्ययन किया।उन्होंने पाया कि जयपुर ग्रामीण की आबादी में स्तन कैंसर का प्रसार दर चिंता का विषय है।जल्द ही इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाने की जरूरत है।यह शोध प्रशासन चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है 

इस शोध से स्तन कैंसर के निदान एवं नियंत्रण के लिए नए मार्ग का निर्माण करने के लिए विशेष जानकारी मिलती है Iडॉ. बारेठ ने विशेष तौर पर निम्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बलबीर सिंह तोमर, डॉ दीपक नथिया, एवं  डॉ महावीर सिंह का उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद किया।इसके साथ ही विश्वविद्यालय की पूरी अनुसंधान टीम का विशेष आभारव्यक्त भी किया I