ये महिला मुहं नही "दिल" से खाती है खाना

बीमारियां इंसान को कुदरती दिनचर्या से भी अलग-थलग कर देती हैं. कुछ ऐसा ही है एक महिला के साथ हुआ जो आम लोगों की तरह मुंह से भोजन न करके अपने दिल से खाती है.

ये महिला मुहं नही "दिल" से खाती है खाना
Ehlers-Danlos syndrome

केटी न्यूज़/अंतरराष्ट्रीय:दुनिया में तरह-तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बात अगर इंसान के शरीर और उसकी फंक्शनिंग की करें तो एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब केस आपको मिल जाएंगे।किसी के शरीर में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसका इलाज ही नहीं है जो बीमारियां इंसान को कुदरती दिनचर्या से भी अलग-थलग कर देती हैं।कुछ ऐसा ही है एक महिला के साथ हुआ जो आम लोगों की तरह मुंह से भोजन न करके अपने दिल से खाती है।

इस महिला का नाम सराह है यह 30 साल की है।उसे कोविड इंफेक्शन हुआ था, जिसके बाद कुछ ऐसी समस्या सामने आई, जो आपने शायद ही पहले कभी देखी या सुनी होगी। सराह ने अपनी इस कंडीशन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। उसने बताया है कि वो सामान्य लोगों की तरह खाना खाकर पचा नहीं सकती है।

सराह  को गैस्टोपैरेसिस नाम की मेडिकल कंडीशन हो गई है, जिसकी वजह से सामान्य रफ्तार से बेहद कम गति से खाना पेट में पहुंचता है। ये एक लॉन्ग टर्म कंडीशन है, जिसे दवाओं और डाइट में बदलाव करके मैनेज किया जा सकता है।इसकी वजह से सराह को एहलर्स-डैनलोस सिंड्रोम हो गया है और उनका पाचन तंत्र पूरी तरह से अपाहिज हो चुका है,वो खाना पचा नहीं पाती हैं और जो भी खाती हैं, तुरंत उल्टी कर देती हैं। खाना खाने से भी उन्हें दर्द होता है और यही वजह है कि वो मुंह से खाने के बजाय अब टोटल पैरेंटल न्यूट्रिशन पर हैं।

टोटल पैरेंटल न्यूट्रिशन में मरीज़ को आईवी एडमिनिस्ट्रेड न्यूट्रिशन दिया जाता है। सराह को दिल के ज़रिये खाना दिया जाता है और वो दावा करती है कि उसे खाने की बिल्कुल भी याद नहीं आती।वो कहती हैं कि कभी भी उन्हें खाने से ज्यादा प्यार नहीं था और इस तरह से पोषण मिलना वे वरदान की तरह मानती हैं।उन्हें कोविड होने के बाद खाना पचाने में बहुत दिक्कत होती थी लेकिन टीपीएन ने उनकी ज़िंदगी बदल दी,हालांकि इसकी वजह से उन्हें इंफेक्शन का खतरा बना ही रहता है.आप इस बीमारी के बारे में पहले जानते थे तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये।