स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर डुमरांव अग्निशमन टीम ने लिया जायजा

अग्नि सुरक्षा को लेकर सरकारी संस्थानों की तैयारियों को पुख्ता करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल अग्निशमालय डुमरांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा अंकेक्षण एवं मॉकड्रिल का विस्तृत आयोजन किया गया। यह अभियान अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी शिखा कुमारी के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। टीम में अग्निक चालक संजू कुमार, अग्निक मणि भूषण, और अग्निक अंकित कुमार शामिल रहे।

स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर डुमरांव अग्निशमन टीम ने लिया जायजा

केटी न्यूज/डुमरांव 

अग्नि सुरक्षा को लेकर सरकारी संस्थानों की तैयारियों को पुख्ता करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल अग्निशमालय डुमरांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा अंकेक्षण एवं मॉकड्रिल का विस्तृत आयोजन किया गया। यह अभियान अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी शिखा कुमारी के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। टीम में अग्निक चालक संजू कुमार, अग्निक मणि भूषण, और अग्निक अंकित कुमार शामिल रहे।इस विशेष पहल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का आकलन करना और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग को सुनिश्चित करना था।

अग्निशमन विभाग की टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, टीम ने इन संवेदनशील परिसरों में स्थापित अग्नि सुरक्षा उपकरणों, जैसे अग्निशामक यंत्रों और निकासी मार्गों की कार्यक्षमता की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान, टीम ने पाया कि कई स्वास्थ्य केंद्रों में अग्नि सुरक्षा संबंधी उपकरणों के रखरखाव और उपलब्धता में कुछ कमियां मौजूद थीं। अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी शिखा कुमारी ने अस्पताल प्रबंधन को इन कमियों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें अविलंब ठीक कराने और राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी।

कमियों को इंगित करने के साथ-साथ, टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों के लिए एक प्रभावी मॉकड्रिल का भी आयोजन किया। इस दौरान कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने, अग्निशमन उपकरणों का सही इस्तेमाल करने तथा मरीजों और सहकर्मियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, अग्निशमन दल ने आग से जुड़ी सावधानियों और रोकथाम के उपायों से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किए। विभाग का मानना है कि सही समय पर मिली जानकारी और प्रशिक्षण से किसी भी अप्रिय घटना के दौरान जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।