डेंगू जैसे लक्षण के बाद डुमरांव के युवक की मौत, पसरा मातम

डेंगू जैसे लक्षण के बाद डुमरांव के युवक की मौत, पसरा मातम
फोटो : अनुमंडलीय अस्पताल का पुर्जा

- दो दिन पहले अनुमंडलीय अस्पताल से हुआ था रेफर

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी भरत गुप्ता उम्र 42 वर्ष की मौत डेंगू जैसे लक्षण के बाद हो गई है। उसे तीन दिनों से डेंगू के लक्षण थे। दो दिन पहले डुमरांव के ही एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गया था। जहां उसमें डेंगू के लक्षण देख डाॅक्टर ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां भी उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो उसे पटना रेफर कर दिया गया था। उसके भाई राजकुमार गुप्ता ने बताया कि डेंगू की पुष्टि होने तथा रेफर होने के बाद पटना पीएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया। लेकिन वहा भी समुचित इलाज नहीं मिल रहा था तथा उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। जिसे देखते हुए घरवाले शनिवार को उसे पटना से लेकर यूपी के मउ जा रहे थे। लेकिन प्लैटलेट्स के तेजी से घटने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। राजकुमार ने बताया कि निजी अस्पताल में उसका प्लेटलेट्स काउंटिंग 53 हजार था। जबकि पटना में हुए जांच का रिपोर्ट भी नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि डुमरांव में चारों तरफ गंदे जल का जमाव है। नगर परिषद प्रशासन सफाई व डेंगू से लड़ने के लिए दवा छिड़काव का दावा करता है। लेकिन इसका जमीनी हकीकत कुछ और ही है। पूर्व पार्षद तथा मृतक के पड़ोसी सोनू राय ने कहा कि बीमार होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहा डेंगू होने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि जबसे बोर्ड भंग हुआ है तब से नगर परिषद प्रशासन धरातल पर स्वच्छता अभियान चलाने तथा जलजमाव से मुक्ति दिलाने के बजाए लूट खसोट में लगा है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।