आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर दो फरवरी को

आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर रविवार दो फरवरी यानी रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर दो फरवरी को

केटी न्यूज डुमरांव 

आशीर्वाद हेल्थ क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर रविवार दो फरवरी यानी रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डुमरांव के लंगटू महादेव मंदिर के सामने वाली गली में स्थित इस क्लीनिक में जेनरल फिजिशियन डॉ कुमार सूरज (एमबीबीएस, एनएमसीएच पटना) लोगों का मुफ्त में चिकित्सा जांच कर उचित सलाह देंगे। इस अवसर पर शुगर, बीपी, छाती, पेट, थायराइड, दर्द, अस्थमा, लीवर, अलसर, साइनस, किडनी आदि से जुड़ी बीमारी का इलाज किया जाएगा। शिविर की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। डुमरांव की प्रतिष्ठित दवा दुकान केशरी मेडिकल हॉल के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।