प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह, बढ़ी चुनावी सरगर्म

प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह, बढ़ी चुनावी सरगर्म

केटी न्यूज/डुमरांव 

नगर निकाय चुनाव में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों केे बीच बुधवार को चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुमार पंकज ने उन्हें चुनाव चिन्ह वितरित किया। चुनाव चिन्ह वितरण को ले नगर परिषद कार्यालय में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा। सिंबल वितरण होते ही शहर के वार्डों में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है। सिंबल लेने के लिए अनुमंडल मुख्यालय के निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों की पूरे दिन चहल-पहल बनी रही। प्रत्याशियों के बीच सिंबल आवंटित होते ही चुनावी प्रचार सामग्रियों के कारोबारियों के चेहरे चमक उठे है। वही प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्ह को लेकर प्रिंटिंग प्रेस और चुनाव प्रचार सामग्री के दुकानों पर पहुंचे तथा अपने मन-मुताबिक हैंडबिल-बैनर प्रिंट कराते नजर आए। अनुमंडल कार्यालय के बाहर चुनाव प्रचार सामग्री की दुकानें सजी थी। जहां प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा था।

सिंबल लेने के बाद प्रत्याशी तथा उनके समर्थक सीधे दुकानों पर जा रहे थे। चुनाव सामग्री बेच रहे ठाकुर प्रसाद और दिनेश कुमार ने बताया कि हम सब फतुआ के एक छोटे से गांव के रहने वाले है. बिहार में होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनावों के दौरान पटना सिटी के व्यपारियो से प्रचार सामग्री लेकर जहां भी चुनाव का बिगुल बजता है वहां पहुंचते है तथा फुटपाथ पर दुकान खोल अपन व्यापार चलाते है। निकाय चुनाव को लेकर इस कारोबार में आठ से दस लोग शामिल है। चुनाव रोजगार देकर आमदनी बढ़ाता है। कारोबारी बताते है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूर्व में ही चुनाव चिन्हों की सूची जारी कर दी थी। उसी अनुसार हर निकाय चुनाव चिन्ह पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर, बैच, बाइक स्टैंड झंडा आदि का निर्माण कराया गया है, जो दस रुपये से लेकर 50 रुपये तक की राशि निर्धारित है।

पॉलीथिन पर पाबंदी लगने के बाद इको फ्रेंडली झंडे और पोस्टर बनाये गये है, जो सस्ते भी है। वहीं इन दुकानों पर प्रत्याशियों द्वारा अपनी चुनाव चिन्ह से संबंधित हैंडबिल, बैनर, पोस्टर आदि की खरीदारी करने में जुट गये है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि 16 चेयरमैन, 19 उप चेयरमैन और 243 वार्ड पार्षदों के बीच चुनावी सिंबल आवंटित कर दिया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन किया जायेगा। किसी भी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।