सरकारी विद्यालयों के कक्षा 5 और 8 के छात्र-छात्राओं का मैट्रिक के तर्ज पर परीक्षा शुरू
- पहले दिन परीक्षा में शामिल हुए हजारों परीक्षार्थी
केटी न्यूज/बक्सर : सोमवार से बक्सर जिले सहित पूरे बिहार के सरकारी स्कूलों में वर्ग 5 और 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हुई। यह परीक्षा मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर लिया जा रहा है। ताकी छात्रों को आने वाले दिनों में मैट्रिक परीक्षा देने में किसी तरह की झिझक न हो। परीक्षा के पहले दिन हिंदी और गणित की परीक्षा ली गई है। जिसको सभी परीक्षार्थियों ने बड़े ही खुशी-खुशी दिया। सुबह से ही सभी परीक्षार्थियों के मन में संशय की स्थिति रही कि किस प्रकार के प्रश्न वार्षिक परीक्षा में पूछे जाएंगे। सभी एक दूसरे से बातचीत कर अपनी शंकाओं का समाधान कर रहे थे। इसी क्रम में डुमरांव नगर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं भी हिंदी तथा गणित की परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा हुई जिसको सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े ही आसानी से कर लिया। सभी छात्र छात्राएं खुश दिखे क्योंकि होली के पर्व के बाद यह पहला अवसर था, जिसमें सभी छात्र छात्राएं एक बड़ी संख्या में सरकारी विद्यालयों में उपस्थित हुए थे।
नगर के राजगढ़ अवस्थित महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय की छात्राएं का भी हर्षाेल्लासित माहौल में परीक्षा में सम्मिलित हुई। अपने प्रश्नों को लेकर वे काफी ख़ुश दिखी। प्रश्न खत्म होने के क्रम में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि सभी प्रश्न उनके सिलेबस से थे जिनको काफी अच्छे से पढ़ाया गया था। उनको हल करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। छात्राओं ने कहा कि हिंदी की शिक्षिका सविता सिंह और शिल्पी कुमारी ने काफी बढ़िया ढंग से हिंदी को पढ़ाया है। जिससे सभी सवालों को आसानी से हल कर पाए। इसी प्रकार अंग्रेजी की परीक्षा में भी छात्राओं ने बड़ी सहूलियत से सभी प्रश्नों को हल कर लिया। अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों में शिखा श्रीवास्तव, सोनी सिंह और अफ्शा प्रवीन ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अन्य विद्यालयों के शिक्षक कुंवर रणजीत सिंह, जय किशन केसरी, कमलेश सिंह, रामजीत सिंह, ओम प्रकाश दुबे ने भी प्रश्नों को स्तरीय बताया तथा इसको हल करने में किसी प्रकार की समस्या से इनकार किया। बक्सर डीईओ अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पहले दिन की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई है।