सड़क हादसे में घायल किसान की वाराणसी जाने के दौरान मौत, घर में पसरा मातम

सड़क हादसे में घायल किसान की वाराणसी जाने के दौरान  मौत, घर में पसरा मातम

सड़क हादसे में घायल किसान की वाराणसी जाने के दौरान हुई मौत, घर में पसरा मातम

केटी न्यूज/ गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के वीरऊपुर निवासी हवलदार राम (48) बीती रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वाराणसी जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि बीते मंगलवार को नगदीलपुर-कामाख्या मार्ग से हवलदार राम साइकिल पर खेत से पुआल लेकर अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण साइकिल सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं खुद को पकड़े जाने के डर से पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। इसके तत्काल बाद हादसे में घायल को इलाज के लिए गहमर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने घायल को रेफर कर दिया। इसके बाद परिज‌न वाहन से वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से ही पत्नी तारा देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक मृतक मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरणपोषण करता था। मृतक को एक पुत्र व छह पुत्रियां है। इस संबंध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।