संपत्ति हड़पने के लिए दरवाजे पर बैठे पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की मौत
इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
जख्मी पिता का आरा के अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
केटी न्यूज/आरा
सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में सोमवार की देर रात दरवाजे पर बैठे पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। उसमें पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बेटे को सीने, पेट और हाथ सहित चार जगहों पर पर गोली मारी गयी है।
वहीं उसके पिता को बाईं पंजरी और दाहिने सीने में गोली लगी है। मृतक पेरहाप गांव निवासी कमलेश राय का 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार था। वह इंटर का छात्र था। जख्मी उसके पिता कमलेश राय हैं। प्रॉपर्टी डीलर है और गांव पर खेती करते हैं। कमलेश राय के अनुसार उनकी संपत्ति हड़पने के लिए
दोनों की हत्या की साजिश की गई थी।
हत्या और गोलीबारी करने का आरोप पट्टीदारों पर लगाया गया है। घटना को लेकर गांव और आसपास की इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। घटनास्थल से एक पिस्टल और खोखा भी बरामद किया गया है। कमलेश राय ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने बेटे के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे।
तभी उनके पट्टीदार और कुछ पड़ोस के अन्य लोग हथियार से लैस होकर आ धमके और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। गोली लगने से दोनों पिता-पुत्र खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित भाग निकले। उसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।
वहां डाक्टरों द्वारा उनके बेटे आदित्य कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। कमलेश राय की ओर से संपत्ति हड़पने के लिए पट्टीदार प्रियांशु और पड़ोस के नंदू सोनू, विष्णु और छोटक राय सहित अन्य पर साजिश के तहत गोली मारने का आरोप लगाया गया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है
कि आदित्य कुमार अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसके परिवार में मां चंदा देवी और बहन आरती देवी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां चंदा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।