बिना कनेक्शन के अवैध बिजली चोरी के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

दावथ प्रखंड के अंतर्गत ग्राम-दोलैचा में चल रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत विभाग ने अवैध बिजली चोरी के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

केटी न्यूज/ दावथ(रोहतास) 

दावथ प्रखंड के अंतर्गत ग्राम-दोलैचा में चल रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत विभाग ने अवैध बिजली चोरी के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बिना किसी वैध बिजली कनेक्शन के विद्युत विभाग के विस्तारित एलटी तार में सर्विस तार जोड़कर बिजली चोरने के मामले में सत्येंद्र सिंह, पुत्र प्रहलाद सिंह, और मुकुंद सिंह, पुत्र प्रहलाद सिंह पर क्रमशः ₹26,332 और ₹41,118 का राजस्व नुकसान आकलित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इन व्यक्तियों के परिसर में न तो मीटर स्थापित था और न ही विद्युत से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत किए गए। कनीय विद्युत अभियंता अर्जुन कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जो भी लोग वैध बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं, वे सुविधा ऐप के माध्यम से आवेदन कर कनेक्शन प्राप्त कर लें। साथ ही, जो लोग मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं, वे इसे ठीक करवा लें, अन्यथा जांच के दौरान भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि पिछले माह विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में 66 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।