भोजपुर के लकड़ी कारीगर की बक्सर में हत्या एफआईआर दर्ज

भोजपुर के लकड़ी कारीगर की बक्सर में हत्या एफआईआर दर्ज

- परिजनों ने पैसे के विवाद में बक्सर के लकड़ी व्यवसायी पर लगाया हत्या का आरोप 

- हत्या के कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

- परिजनों ने कहा - दुकानदार द्वारा काम के पैसे मांगने पर की जाती थी मारपीट

केटी न्यूज/आरा 

जिले के जगदीशपुर के एक लकड़ी कारीगर की बक्सर में हत्या कर दी गयी और शव उसके दरवाजे पर फेंक दिया गया। शनिवार की सुबह उसका शव जगदीशपुर नगर के वार्ड नंबर आठ अखौरी मोहल्ला स्थित घर के सामने से बरामद किया गया। मृतक जगदीशपुर नगर के अखौरी मोहल्ला रामजी शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र ललन शर्मा थे। उसकी हत्या शुक्रवार की रात बक्सर के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव में की गयी थी। उसके सर सहित शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में पीट-पीटकर हत्या करने की बात कही जा रही है।  इधर, सुबह होते ही शव मिलने से पूरे जगदीशपुर नगर में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि परिजन पैसे के विवाद में बक्सर के महादेवचक निवासी एक लकड़ी व्यवसायी सहित अन्य लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने और शव दरवाजे पर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। इधर, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि शव जगदीशपुर में मिला था। इस कारण जगदीशपुर थाना की ओर से शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। हालांकि घटनास्थल बक्सर जिले में है। ऐसे में मृतक के परिजनों का फर्दबयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए सोनवर्षा ओपी को भेज दिया गया है। 

मारपीट से तंग आकर छोड़ा था काम 

जगदीशपुर निवासी रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि उसके बड़े भाई ललन शर्मा करीब आठ वर्षो से बक्सर जिले के महादेवचक में एक लकड़ी की दुकान में कारीगर का काम करते थे। उनका दुकानदार से पैसे को लेकर विवाद हो गया था। वह जब भी अपनी कमाई का पैसा मांगते थे, तब दुकानदार द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती थी। इससे तंग आकर उन्होंने करीब छह माह पूर्व उस दुकान से काम करना छोड़ दिया था। उसके बाद जगदीशपुर में ही काम कर रहे थे। करीब आठ रोज पूर्व महादेवचक निवासी दुकानदार जगदीशपुर आया और उन्हें बहला-फुसलाकर वापस ले गया। उसके बाद शुक्रवार की रात उनकी हत्या कर दी गयी। इधर, सूत्रों के हत्या के पीछे लव अफेयर की भी चर्चा चल रही है। बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। 

सुबह दरवाजा खोलने पर दिखा शव 

भाई रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसके भाई के शव को दरवाजे पर लाकर फेंक दिया गया। सुबह घर के लोगों ने दरवाजा खोला, तो उसके भाई मृत अवस्था में पड़े थे। उसके बाद ने स्थानीय थाना को सूचना दी गयी। इधर, हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि कारीगर अपने तीन भाई और तीन बहन में सबसे बड़े थे। उसके परिवार में मां असरफी देवी, पत्नी मंजू देवी, पुत्र राहुल, धनबाबू, अंकित, ओम, पुत्री प्रियंका और प्रीति है। घटना के बाद मां असरफा देवी और पत्नी मंजू देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।