गंडक दियारे में बाढ़: दस गांवों में जलभराव, फसलें बर्बाद

दरियापुर प्रखंड के गंडक दियारे में स्थित लगभग दस गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जबकि पानापुर के सात गांवों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं

गंडक दियारे में बाढ़: दस गांवों में जलभराव, फसलें बर्बाद

केटी न्यूज़/छपरा

दरियापुर प्रखंड के गंडक दियारे में स्थित लगभग दस गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जबकि पानापुर के सात गांवों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं, और सैकड़ों एकड़ में फैली मक्का, धान और अन्य फसले भी डूब गई हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से गंडक नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे तुर्की, बेलहर, इदिलपुर, बरवे, मनसा बाबा, और दरिहरा भुआल सहित दियारे के कई गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। कई घरों में भी पानी घुसने लगा है, और लोग अपने मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले खेतों में पानी भर गया था, लेकिन मंगलवार की रात से स्थिति गंभीर हो गई है। अब पानी घरों में भी घुसने लगा है, और गंडक का जल स्तर अभी भी बढ़ता जा रहा है, जिससे और भी तबाही का खतरा उत्पन्न हो गया है। पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, स्थानीय विधायक छोटेलाल राय, और अन्य जन प्रतिनिधियों ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर राहत कार्य करने का आश्वासन दिया है।