डुमरिया प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
सदर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डुमरिया अनुसूचित में मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विविध आकर्षक वेशभूषा धारण की।
केटी न्यूज़/छपरा
सदर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डुमरिया अनुसूचित में मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विविध आकर्षक वेशभूषा धारण की।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्रों पर माला अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। नन्हे बच्चों ने गांधी बनकर पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। उन्होंने अहिंसा का संदेश दिया, जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार ओमप्रकाश ने राष्ट्रपिता का प्रिय गीत "रघुपति राघव राजा राम" गाकर सभी का मन मोह लिया।
उन्होंने उपस्थित बच्चों को बताया कि दो अक्टूबर को हम राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं और महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता हैं। उनके जीवन से हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है, और हर कार्य को निष्ठा एवं क्षमता के साथ करने का पाठ मिलता है।
शिक्षक संजय यादव ने इस प्रकार के आयोजनों को बच्चों को देशभक्ति के मूल्यों से जोड़ने का उत्तम माध्यम बताया। शिक्षिका नेहा निभा ने राष्ट्रपिता के विचारों और उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला, जिससे बच्चों में प्रेरणा का संचार हुआ।