समलैंगिक विवाह: दो लड़कियों ने की आपस में शादी, निशा के मांग में कुमकुम उर्फ कोमल ने मंदिर में भरी सिंदूर

समलैंगिक विवाह: दो लड़कियों ने की आपस में शादी, निशा के मांग में कुमकुम उर्फ कोमल ने मंदिर में भरी सिंदूर

केटी न्यूज/पटना/जमुई

समलैंगिक शादी को सुप्रीम कोर्ट से मान्यता नहीं मिलने के बावजूद बिहार में दो लड़कियों ने समलैंगिक शादी की है। मामला जमुई और लखीसराय जिले का है। दोनो ने  मंदिर में जाकर शादी रचा ली है। इसके बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है। इसमें एक लड़की जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव की जबकि दूसरी लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कुसंडा गांव की रहने वाली है। घटना 24 अक्टूबर की है। मिली जानकारी  के अनुसार दोनों की पहचान किसी शादी समारोह में हुई थी। शादी के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों शादी करने का फैसला ली। 24 अक्टूबर दो दोनों जमुई के एक मंदिर में जाकर एक-दूसरे से शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई है।

डेढ़ साल से एक दूसरे के संपर्क में थी दोनों 

 बताया जा रहा है कि जमुई के अशोक तांती की पुत्री निशा कुमारी (18) पति और लखीसराय की कामेश्वर तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल (20) पत्नी की भूमिका में रहेगी। डेढ़ साल पहले निशा के मामा की शादी हुई थी। इसी शादी समारोह में उसकी मुलाकात कोमल कुमारी से हुई थी। पड़ोसी जिले के निवासी होने के कारण दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलने लगी थी। वहीं डेढ़ साल बाद दोनों ने आपस में ही शादी कर ली।

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी है कानूनी मान्यता

 हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने से मना कर दिया है। बावजूद समलैंगिक जोड़ों पर इसका असर नहीं पड़ा है।