गैस कटर से नहीं कटी गोदरेज की आलमारी, चोरी होने से बचा लाखों का आभूषण

गैस कटर से नहीं कटी गोदरेज की आलमारी, चोरी होने से बचा लाखों का आभूषण

केटीन्यूज/गाजीपुर

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी बाजार में आरती ज्वेलर्स के नाम से प्रमोद वर्मा की बड़ी सर्राफा की दुकान है। बीती रात चोरों ने साड़ी के सहारे छत पर चढ़े और आंगन रोशनदान का ताला तोड़कर कपड़े के सहारे अंदर आए और गोदरेज की अलमारी को गैस कटर से काटते रहे,

लेकिन अलमारी कट नहीं सका। अंत में हार मानकर सीसी कैमरे का डीवीआर लेकर चले गए। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि छत पर चढ़ने के लिए साड़ी को गांठ बनाकर लटक रहा है, तो चोरी की आशंका को देखते हुए तत्काल उन्होंने 100 मीटर की दूरी पर प्रमोद वर्मा के आवास पर जाकर सूचना दी।

प्रमोद वर्मा ने जब शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान के अंदर रखे रजाई गद्दों से रोशनदान खिड़कियों को बंद करके गोदरेज की कीमती अलमारी गैस कटर से काटने का लाख प्रयास किया, लेकिन अलमारी कट नहीं सका।

अलमारी में लाखों रुपये के जेवरात सहित नगदी पैसे भी मौजूद थे, जो कीमती अलमारी होने की वजह से बड़ी रकम जाने से बच गई। सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा घटना स्थल में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।