कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के इशारे पर उन्हे गिरफ्तार कराया गया है- नागमणि

दो बार चतरा से सांसद रह चुके और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के इशारे पर उन्हे गिरफ्तार कराया गया है- नागमणि
Naagmani

केटी न्यूज़/दिल्ली

दो बार चतरा से सांसद रह चुके और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।2014 में इटखोरी थाने में नागमणि के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।कोर्ट से उनके खिलाफ वारंट जारी किया हुआ था।

पुलिस ने 2 दिनों से नागमणि को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रखा था।शुक्रवार को नागमणि का पुलिस समाहरणालय गेट पर इंतजार कर रही थी लेकिन वो कंट्रोल रूम के बगल में इमरजेंसी गेट से नामांकन करने दाखिल हुए।नॉमिनेशन भरने के बाद जैसे ही वो बाहर निकले पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया है।अपनी गिरफ्तारी के बाद नागमणि ने कहा कि यह पुलिस की गुंडागर्दी है।कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के इशारे पर उन्हे गिरफ्तार कराया गया है।इस केस में पहले उन्हे न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी तरह की कोई जानकारी दी गई थी।जब वह नामांकन करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। चतरा की जनता सब देख रही है, अब वही जवाब देगी।

पुलिस की टीम गुरूवार को भी नागमणि का समाहरणालय में इंतजार कर रही थी लेकिन वो नामांकन के लिख खुद नहीं आये। उनके प्रस्तावक बसपा के जिलाध्यक्ष विनोद राज ने उनका नामांकन पत्र दाखिल कराया।शुक्रवार को जैसे ही पुलिस को पता चला कि वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे है।पुलिस की टीम ने समाहरणालय पहुंचकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

नागमणि ने अपनी पत्नी सुचित्रा का भी नामांकन दाखिल कराया है क्योंकि उन्हें अपनी गिरफ्तारी की आशंका थी।सुचित्रा ने नागमणि की गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनके पति को षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया है।उनके नामांकन पत्र में कोई त्रुटि निकालकर उसे अस्वीकृत किया जाता है तो उनकी जगह वो चुनाव लड़ेंगी।