शाही ईदगाह मस्जिद मामलें में हिंदू पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष को बड़ी राहत दी है।
केटी न्यूज़/लखनऊ
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष को बड़ी राहत दी है।हाईकोर्ट ने यह माना है कि हिंदू पक्ष की याचिका सुनने लायक है।हिंदू पक्ष ने अपनी याचिका में कई मांगें की हैं, जिसमें ईदगाह मस्जिद को हिंदूओं को सौंपने के साथ-साथ विवादित स्थल पर पूजा की मांग की है।जबकि मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की याचिकाओं को खारिज करने की मांग की थी।
18 याचिकाओं में मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को श्री कृष्ण जन्म स्थान बताकर उसे हिंदुओं को सौंपे जाने की हिंदू पक्ष की तरफ से मांग की गई थी।विवादित परिसर में हिंदुओं को पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने की इच्छा जाहिर की।विवादित परिसर का अयोध्या के राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की गई है।
मथुरा की जिला अदालत में दाखिल की गई याचिकाओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए अपने पास मंगा लिया था।गुरुवार को सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर दाखिल हिंदू पक्ष की याचिकाओं को ठीक माना है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्ति को खारिज कर दिया है।