कोचिंग सेंटर में मनचलों ने की मारपीट, तीन लोग घायल

करगहर बाजार के एक कोचिंग सेंटर में मनचलों ने घुसकर कोचिंग संचालक और दो छात्राओं की बुरी तरह पिटाई की। घटना के बाद मनचलों ने धमकी दी कि यदि मामला पुलिस में गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

कोचिंग सेंटर में मनचलों ने की मारपीट, तीन लोग घायल

केटी न्यूज़/करगहर (रोहतास)

करगहर बाजार के एक कोचिंग सेंटर में मनचलों ने घुसकर कोचिंग संचालक और दो छात्राओं की बुरी तरह पिटाई की। घटना के बाद मनचलों ने धमकी दी कि यदि मामला पुलिस में गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इस मारपीट में शिक्षक नीतीश कुमार और छात्राएं चांदनी कुमारी तथा जाया कुमारी घायल हो गईं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

घटना के संबंध में कोचिंग संचालक और घायल छात्रों ने 6 नामजद और 10 अज्ञात मनचलों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। एक घायल छात्रा ने बताया कि कुछ लड़के रोजाना कोचिंग आते समय लड़कियों पर फब्तियां कसते थे, लेकिन छात्राएं चुपचाप इसे सहन करती थीं। सोमवार को एक लड़के की अभद्र टिप्पणी ने उनके धैर्य का बांध तोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने विरोध किया। उस समय मनचले चुप रहे, लेकिन बाद में अपने दोस्तों के साथ लौट आए और फिर से बदतमीजी करने लगे।

कोचिंग संचालक ने जब उनका विरोध किया और बाहर जाने के लिए कहा तो उनलोगों ने शिक्षक और अन्य बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट की इस घटना में शिक्षक और एक छात्रा को गंभीर चोटें आई है। जाते-जाते मनचलों ने मुकदमा दर्ज न करने की भी धमकी दी। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।