नासरीगंज में पुलिस ने बाईकर्स गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नासरीगंज थाना में सोमवार को रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 11 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे काराकाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल (रजि. नं. BR03AG-4672) और मोबाइल अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट ली गई थी।

नासरीगंज में पुलिस ने बाईकर्स गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

केटी न्यूज़/रोहतास

नासरीगंज (रोहतास): बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नासरीगंज थाना में सोमवार को रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 11 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे काराकाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल (रजि. नं. BR03AG-4672) और मोबाइल अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट ली गई थी। इस संबंध में काराकाट थाना में कांड संख्या-525/24 दिनांक 11 अक्टूबर, धारा 309 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार और डीआईयू टीम शामिल थी। 

गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाईकर्स गैंग के सदस्य नासरीगंज थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी विक्की यादव, सियाराम प्रिय, रोहित कुमार, नितीश कुमार, दीपक कुमार और दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार और रोहित कुमार को नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाऊदनगर मोड़ के पास गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों के पास से काराकाट थाना कांड संख्या-525/24 में लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए गए, साथ ही चार अन्य मोटरसाइकिल और सात मोबाइल भी जब्त किए गए। पूछताछ में इन सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल की बरामदगी के दौरान नासरीगंज थाना के सह थानाध्यक्ष अमित कुमार, दयाशंकर साह, रोहित कुमार, दिनेश कुमार, शबनम कुमारी, सुबोध कुमार और राहुल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।