भोजपु पथ के मझवारी के पास अवैध तरीके से हो रहा हैं सफेद बालू का खनन, प्रशासन मौन

भोजपु पथ के मझवारी के पास अवैध तरीके से हो रहा हैं सफेद बालू का खनन, प्रशासन मौन

बालू माफियाओं की करतूत से मुख्य पथ को पहुंच सकती है क्षति

केटी न्यूज/डुमरांव

भोजपुर सिमरी पथ स्थित मझवारी गांव के सामने सड़क किनारे जिला परिषद की जमीन पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा हैं। जिससे सरकार को बड़े राजस्व की क्षति पहुंचने के साथ ही भोजपुर सिमरी पथ पर भी खतरा बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि भू

माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर न सिर्फ सफेद बालू का खनन किया जा रहा हैं बल्कि बिक्री करने के लिए मझवारी पशु मेला के पास स्टाक भी किया गया हैं। जहां से चोरी छिप्पे बालू की बिक्री की जा रही हैं। ग्रामीणों की मानें तो इसकी शिकायत जिला परिषद कार्यालय से की गई हैं।

बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। बता दें कि इसके पहले दियारा क्षेत्र में भी सफेद बालू के अवैध खनन की बात सामने आई थी। वही मझवारी के पास भी पिछले कई महीनों से माफियाओं द्वारा जेसीबी के सहारे बालू की कटाई करवाई जा

रही है। जिससे कभी भी सिमरी भोजपुर पथ ध्वस्त हो सकता हैं। इस संबंध में डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज ने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी शिकायत नहीं मिली हैं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।