स्वाति मालीवाल पर हमले के वक्त आवास पर ही मौजूद थे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के पीछे छिपी बड़ी साजिश की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।

स्वाति मालीवाल पर हमले के वक्त आवास पर ही मौजूद थे केजरीवाल
Crime

केटी न्यूज़/नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के पीछे छिपी बड़ी साजिश की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार इस साजिश में शामिल थे।13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर बिभव कुमार पर मालीवाल पर हमला करने का आरोप है।जांच में पता चला है कि घटना के बाद कुमार और केजरीवाल काफी समय तक मुख्यमंत्री आवास पर एक साथ थे।अभी बिभव कुमार न्यायिक हिरासत में हैं।

चार्जशीट में कहा गया है, शिकायतकर्ता ने 10 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष आरोपी की जमानत पर सुनवाई के बाद दर्ज अपने बाद के पूरक बयान में कहा कि जिस तरह से आप के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने ही एक सांसद के खिलाफ आरोपी  के समर्थन में आए, उससे पता चलता है कि हमले के पीछे एक बड़ी साजिश है और उन्होंने पुलिस से इसकी जांच करने का आग्रह किया।

आरोपपत्र में कहा गया, 'जांच से यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी और मुख्यमंत्री  दिल्ली आवास पर अपराध के तुरंत बाद काफी समय तक एक साथ मौजूद थे। आरोपपत्र में यह भी कहा गया कि सीसीटीवी कैमरों के 'चुनिंदा फुटेज' प्रासंगिक रिकॉर्डिंग उपकरणों को जब्त करने से पहले ही मीडिया को लीक कर दिए गए थे ।इस कारण यह पता लगाने के लिए जांच आवश्यक हो गई है कि क्या अपराध के पीछे कोई साजिश थी। सिविल लाइंस थाने में 16 मई को दर्ज प्राथमिकी के बाद कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था।