राज्य व्यापी अभियान के तहत किसान महासभा ने आयोजित किया धरना
अखिल भारतीय किसान महासभा ने अपने राज्य व्यापी अभियान के तहत सभी जिला मुख्यालयों व अनुमंडल कार्यालय व सोन नहर प्रक्षेत्र के सभी सिंचाई कार्यालयों पर किसानों का धरना आयोजित किया। यह धरना डुमरांव अनुमंडल कार्यालय पर भी आयोजित हुआ था।
केटी न्यूज/डुमरांव
अखिल भारतीय किसान महासभा ने अपने राज्य व्यापी अभियान के तहत सभी जिला मुख्यालयों व अनुमंडल कार्यालय व सोन नहर प्रक्षेत्र के सभी सिंचाई कार्यालयों पर किसानों का धरना आयोजित किया। यह धरना डुमरांव अनुमंडल कार्यालय पर भी आयोजित हुआ था।
धरना को मुख्य तौर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव रामदेव सिंह, भाकपा-माले के जिला सचिव सह केंद्रीय कमिटी सदस्य नवीन कुमार, सिमरी प्रखंड के माले सचिव हरेंद्र राम, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, डुमरांव टाउन सचिव कृष्णा राम , शंकर तिवारी, भगवान पासवान ने संबोधित किया।
धरना को संबोधित करते हुए बक्सर किसान महासभा के जिला सचिव रामदेव सिंह ने कहा कि हम किसान अब तक के इतिहास में सबसे संकट के दौर से गुजर रहे हैं। जब राज सत्ता ही हमारी खेती, खेत व फसल को कारपोरेट के पक्ष में हमसे छीन लेना चाह रही है। पहले हमारी खेती में मिलने वाली सभी सुविधाओं को समाप्त कर उसे घाटे का कार्य बना दिया, फिर कानून के सहारे खेत-खेती व फसल पर कारपोरेट का कब्जा दिला देना चाहती है।
पुनः केंद्र सरकार कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति के प्रस्ताव (एन पी एफ ए एम) के जरिए तीनों काले कृषि कानूनों को चोर दरवाजे से राज्यों के माध्यम से लागू कराने कि कोशिश कर रही है। जिसका विरोध देश भर के किसान व उनके संगठन शुरू कर दिया है।
उक्त मुद्दों के साथ आम जनता के अन्य प्रश्नों पर भाकपा माले द्वारा पटना में 9 मार्च 2025 को आयोजित बदलो बिहार महाजुटान रैली को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग कर सफल बनाने की अपील किसानो से की गई।
धरना में इंसाफ मंच के जिला सचिव जाबिर कुरैशी, किसान महासभा के नेता राम ध्यान सिंह, नंदन मुखिया रामजी यादव सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।