गश्ती के साथ अपराध के हॉटस्पॉट को करें चिन्हित : एसपी

गश्ती के साथ अपराध के हॉटस्पॉट को करें चिन्हित : एसपी

वैज्ञानिक ढंग से समय पर कांडों का अनुसंधान करने का समय पर दिया टास्क 

केटी न्यूज/आरा

जिले में अपराध पर नियंत्रण को लेकर कंट्रोल को लेकर एसपी ने थानेदार से लेकर चौकीदार तक को टास्क सौंपा है। सोमवार को चौरी थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी प्रमोद कुमार ने अफसरों को गश्ती के दौरान अपराध के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। कहा कि वैज्ञानिक तरीके से कांडों का समय पर अनुसंधान करना होगा। वहीं चौकीदारों को अपराधियों, अवैध हथियार रखने वालों, शराब के तस्करों और हर्ष फायरिंग करने वालों पर नजर

रखनी है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अपराध नियंत्रण के साथ सीरिस्ता की संधारण व थाना संचालन से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी अफसरों और चौकीदारों को उनकी ड्यूटी के बारे में समझाया गया। सभी अधिकारियों को समय से जनता की शिकायत पर कार्रवाई करने, सभी आइओ को समय पर वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान पूरा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, चिन्हित असामाजिक तत्व, गुंडा पंजी से संबंधित अपराधियों एवं अवैध शराब से संबंधित माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण संवेदनशील भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पक्ष निस्तारण करने के लिए चौकीदार को थानाध्यक्ष और सीओ को सही तथ्य से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्ष को अपराध नियंत्रण के लिए बेहतर गश्ती करवाना और अपराधियों की समय से धरपकड़ करना और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया गया। एसपी ने बताया कि बेहतर कार्य करने वालों को

पुरस्कृत किया जाएगा जबकि लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उसके लिए थानाध्यक्ष को बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, सिपाही  और चौकीदार के पुरस्कार के अनुशंसा के लिए रिपोर्ट भेजने को निर्देशित किया गया है। लापरवाही बरतने वाले और कर्तव्य के प्रति अरुचि और अनुशासनहीनता वाले अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध सजा के लिए अनुशंसा भेजने का भी निर्देश दिया गया है।