बाइक, सिकड़ी के लिए विवाहिता की हत्या, पति,सास-ससुर, देवर, ननद नामजद

बाइक, सिकड़ी के लिए विवाहिता की हत्या, पति,सास-ससुर, देवर, ननद नामजद

- मुफस्सिल पुलिस पर अपने चौकीदार के घर का मामला होने पर लीपापोती करने का आरोप लगा उच्च अधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़े रहे

केटी न्यूज/बक्सर  

मुफस्सिल थाना के करहसी गांव में रविवार की देर शाम एक विवाहिता की संदेहास्पद हत्या करने का मामला प्रकाश में आया। जहा मृतका के मायके वालों ने पोस्टमार्टम हाउस में मुफस्सिल थाना के पुलिस पर गलत आवेदन लिख मामले की लीपापोती करने के विरोध में पोस्टमार्टम न करने देने व एसपी-डीएसपी को बुलाने की मांग की। जहा पहुंचे डीएसपी के समक्ष अपनी बातें रखी। जहा आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। वही, बाद में पति, सास, ससुर, देवर व ननद पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जहा पुलिस कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार मृतका की मा फूलकुमारी ने बताया कि मृतका राजपुर के इस्माइलपुर निवासी शर्मा यादव की पुत्री मनीषा कुमारी की वर्ष 2021 में मुफस्सिल थाने के करंहसी निवासी श्रीमन्नारायण यादव का पुत्र ब्रजेश यादव उर्फ बुधिराम यादव के साथ धूमधाम की गई थी। हालांकि, कुछ दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बाद में मनीषा के ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक व सोने की सिकड़ी को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसको लेकर  रविवार की देर शाम मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। जबकि, इस घटना की सूचना दी गई उसने फांसी लगा ली है। जब हमलोग पहुंचे तो देखा कि शव को जमीन पर लिटाया गया है। वही, थाना द्वारा बेटी के ससुराल वालों से गलत बयान की रिपोर्ट भी लिख ली गई थी।

बताया जाता है कि लड़के का चाचा चौकीदार है उसी को लेकर मामले को रफा-दफा करने के लिहाज से मामले की लीपापोती की जा रही है। जहा सोमवार को सदर अस्पताल में  पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नही करने देने पर अड़ गए, वे डीएसपी-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। इसकी सूचना पर डीएसपी धीरज कुमार पहुंचे और उन्होंने मृतका के परिजनों से शिकायत दर्ज करने का आश्वासन दिलाया गया। तब पोस्टमार्टम करने दिया गया। वही डीएसपी धीरज कुमार को मृतका की मां फूल कुमारी देवी द्वारा दामाद ब्रजेश यादव उर्फ बुधिराम यादव, उनके पिता श्रीमन्नारायण यादव,

देवर चुनमुन कुमार व सास तथा ननद को हत्या का नामजद बनाया। परिजनों ने कहा हमें बताया गया उसने फांसी लगा ली है। लेकिन, जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा शव को जमीन पर लिटाया गया था।  डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि मामले में मृतका के स्वजनों द्वारा पांच पर प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है। जिसमे पति ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।