अनुमंडल के अलग अलग थानों से हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

अनुमंडल के अलग अलग थानों से हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

- सिकरौल थाना क्षेत्र के गड़हियां गांव में हथियार खरीद बिक्री का चल रहा था धंधा, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

केटी न्यूज/डुमरांव 

अनुमंडल के मुरार और सिकरौल थाने की पुलिस ने बुधवार को हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देशी कट्टा, छह कारतूस, दो खोखा व दो बाइक बरामद किया गया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिकरौल थाना क्षेत्र के गड़हिया गॉव के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार की खरीद-बिक्री किया जा रहा है।

इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के द्वारा एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में ग्राम गड़हिया के पास से रामनाथ चंद्रवंशी के पुत्र गुड्डू चंद्रवंशी और अलगू भर के पुत्र भोला भर को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से 02 देशी कट्टा, 06 कारतूस 02 खोखा एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस संबंध में सिकरौल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। वही दूसरी तरफ एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हिया गांव के बबन सिंह के पुत्र शिवभजन सिंह को उनके घर के पास बन्दूक के साथ घुमते देखा गया है।

इस सूचना पर छापेमारी कर शिवभजन सिंह के घर से एक नाली बन्दूक बरामद किया गया। इस संबंध में मुरार थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान टीम में एसडीपीओ डुमराव अफाक अख्तर अंसारी, मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, सिकरौल थाना अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।