बानारपुर में किसानों व प्लांट प्रबंधन विवाद सुलझाने पहुंचे विधायक आनन्द मिश्र, जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं
चौसा प्रखंड के बानारपुर गांव में किसानों और थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन के बीच पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से चल रहे विवाद को समझने और उसके स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र गांव पहुंचे। ग्रामीणों की बढ़ती नाराजगी और किसानों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पहले प्रभावित परिवारों से विस्तृत बातचीत की और उनकी समस्याओं की बारीकियों को जाना।
-- ग्रामीणों की बात सुनकर समाधान तलाशने का दिया आश्वासन, बोले किसानों के हित सर्वाेपरि
केटी न्यूज/बक्सर
चौसा प्रखंड के बानारपुर गांव में किसानों और थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन के बीच पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से चल रहे विवाद को समझने और उसके स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र गांव पहुंचे। ग्रामीणों की बढ़ती नाराजगी और किसानों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पहले प्रभावित परिवारों से विस्तृत बातचीत की और उनकी समस्याओं की बारीकियों को जाना।

गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि एकत्र हो गए। विधायक मिश्र ने गांव के ही एक स्थान पर तत्काल जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें किसानों ने भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, प्लांट संचालन से होने वाली स्थानीय परेशानियां, धूल-धुआं, सड़क क्षति और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को खुलकर रखा। कई किसानों ने बताया कि प्लांट निर्माण के दौरान किए गए आश्वासन अब तक पूरा नहीं हुए, जिससे गांव में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
विधायक ने एक-एक मुद्दे को ध्यानपूर्वक सुना और लिखा-पढ़ी कर संबंधित अधिकारियों से भी तत्काल संपर्क किया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है, और किसी भी स्थिति में किसानों के हितों से समझौता नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ताकि विवाद का निपटारा जल्द और संतोषजनक तरीके से हो सके।

जनता दरबार के बाद विधायक मिश्र ने थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने प्लांट अधिकारियों से ग्रामीणों की शिकायतों और असंतोष के कारणों पर विस्तार से चर्चा की और तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्लांट प्रबंधन को स्थानीय लोगों के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करना चाहिए, तभी विकास कार्य सार्थक माना जाएगा।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक आनन्द मिश्र ने कहा कि ’’मैं सदैव किसानों और ग्रामीणों के साथ खड़ा हूं। उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि मेरा संकल्प है। बानारपुर के हर किसान और हर परिवार की चिंता मेरी चिंता है। मैं इस मामले को जल्द से जल्द हल करवाने के लिए प्रशासन और प्लांट प्रबंधन के साथ लगातार संवाद बनाए रखूंगा।”विधायक के इस पहल से गांव के लोगों में संतोष और उम्मीद दोनों दिखाई दी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि उनके लंबे समय से चल रहे मुद्दों का समाधान अब जल्द मिलेगा।
