राष्ट्र रक्षा के लिए जरूरी है एनसीसी का प्रशिक्षण - सुबेदार मेजर
डुमरांव के राज प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर मेें शुक्रवार को नये सत्र के लिए एनसीसी कैडेट्स के चयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के सुबेदार मेजर दुबराज साहु की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शारीरिक दक्षता, मेडिकल एवं लिखित परीक्षा के आधार पर नये सत्र के लिए कैडेट्स का चयन किया गया।

-- राज हाई स्कूल में किया गया एनसीसी कैडेट्स का चयन, कैडेट्स में दिखा उत्साह
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के राज प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर मेें शुक्रवार को नये सत्र के लिए एनसीसी कैडेट्स के चयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के सुबेदार मेजर दुबराज साहु की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शारीरिक दक्षता, मेडिकल एवं लिखित परीक्षा के आधार पर नये सत्र के लिए कैडेट्स का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया के दौरान कैडेट्स का उत्साह देखते ही बन रहा था। कैडेट्स की चयन प्रक्रिया के दौरान उन्हें कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। उनमें सफल छात्रों का चयन किया गया। इस दौरान एनसीसी के रामतीर्थ दास ने नये सत्र के लिए चयनित कैडेट्स को एकता एवं अनुशासन का महत्व समझाया तथा भावी जीवन की शुभकामना देने के साथ ही ईमानदारी व कर्मठता का पाठ पढ़ाया।
जबकि सुबेदार मेजर दुबराज साहु ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनसीसी में छात्रों को मिलीट्री साइंस की जानकारी दी जाती है तथा एनसीसी कैंपों में उन्हें आत्मरक्षा, वेपेन टेªनिंग, मैप रीडिंग, फर्स्ट ऐड, सामाजिक कार्यों आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें देश सेवा के लिए तैयार किया जाता है। सुबेदार मेजर ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स सामान्य छात्रों की तुलना में अधिक दक्ष होते है तथा उनमें देशसेवा की भावना कूट-कूट कर भरी होती है।
वहीं, राज हाई स्कूल के एनसीसी शिक्षक डॉ. संजय रंजन सिन्हा ने कैडेट्स को एनसीसी का महत्व समझाया तथा कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण जीवन में बहुत काम आने वाला है। उन्होंने चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरे मन से लेना है तथा इस दौरान एनसीसी के गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करने के लिए कई और बाते भी कही।
इस मौके पर एनसीसी के पूर्व कैडेट शिवम पांडेय, श्यामा दूबे, शत्रुघ्न्न ठाकुर, रोहित कुमार यादव, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी आदि चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में तत्पर दिखे। मौके पर कई अन्य उपस्थित थे।