आरजेडी की नईया छोड़ने वाले श्याम रजक को नीतीश कुमार ने जेडीयू का बनाया राष्ट्रीय महासचिव

श्याम रजक ने लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से इस्तीफा देकर हाल ही में जेडीयू ज्वाइन की थी।अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है।

आरजेडी की नईया छोड़ने वाले श्याम रजक को नीतीश कुमार ने जेडीयू का बनाया राष्ट्रीय महासचिव
Shyam Rajak

केटी न्यूज़/पटना

श्याम रजक ने लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से इस्तीफा देकर हाल ही में जेडीयू ज्वाइन की थी।अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने श्याम रजक को जेडीयू के अंदर उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है।

श्याम रजक ने  22 अगस्त को आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था और 1 सितंबर को जनता दल में वापस आ गए। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उनका जेडीयू में स्वागत किया था। जेडीयू के साथ रजक की ये दूसरी पारी है।जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही अरुण कुमार को झारखंड का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

श्याम रजक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को इस्तीफा भेज दिया था, जिसमें उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद औऱ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात लिखी था। इसके साथ ही श्याम रजक ने अपने पत्र में लालू के लिए एक शेर भी लिखा था कि, मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।श्याम रजक के इस्तीफे को लेकर तब तेजस्वी ने कहा था कि उनके पार्टी छोड़ने से आरजेडी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।