नहीं, थम रहा है जीविका समूह में घोटाले व दुर्व्यवहार का मामला

अटांव पंचायत में जीविका समूह में हुए घोटाले तथा हरियाली जीविका महिला संकुल संघ पुराना भोजपुर की अध्यक्ष पुष्पा देवी के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस मामले में पुष्पा देवी द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा स्थानीय विधायक को पत्र अटांव पंचायत में जीविका समूह में हुए घोटाले की जांच कराने तथा उनके साथ 18 फरवरी को हुई बैठक मे दुर्व्यवहार का आरोप लगाई है।

नहीं, थम रहा है जीविका समूह में घोटाले व दुर्व्यवहार का मामला

-- हरियाली जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष ने जांच प्रभावित करने का लगाई आरोप

-- जिलाधिकारी को पत्र लिख बताया उन्हें तथा आरजीबी एवं बीओडी को बलपूर्वक भंग करने का हो रहा प्रयास

केटी न्यूज/डुमरांव

अटांव पंचायत में जीविका समूह में हुए घोटाले तथा हरियाली जीविका महिला संकुल संघ पुराना भोजपुर की अध्यक्ष पुष्पा देवी के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस मामले में पुष्पा देवी द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा स्थानीय विधायक को पत्र अटांव पंचायत में जीविका समूह में हुए घोटाले की जांच कराने तथा उनके साथ 18 फरवरी को हुई बैठक मे दुर्व्यवहार का आरोप लगाई है। 

लेकिन, इस आरोप के बाद जीविका के अधिकारी उनसे खार खाए है तथा गलत तरीके से उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे है। जिसके खिलाफ पुष्पा देवी ने मोर्चा खोल दिया है तथा जिलाधिकारी को पत्र लिख इस आशय की जानकारी दी है। 

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में पुष्पा ने बताई है कि मेरे तथा कई अन्य महिलाओं के साथ जीविका के डुमरांव प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार क्षेत्रीय समन्वयक दयानंद सामुदायिक समनवयक राहुल रंजन कुमार के द्वारा आरजीबी (रिप्रेजेंटेटिव आफ गवर्निंग बॉडी ) की बैठक में 18 फरवरी को अभद्र व्यवहार किया गया था।

इस संबंध में एक आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डुमरांव के विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह को दिया गया था। शिकायत के आलोक में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बक्सर के जिलाधिकारी को जांच एवं कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। डुमरांव विधायक द्वारा भी वरीय पदाधिकारी को भी इस संबंध में जांच के लिए लिखा गया है

एवं अटांव पंचायत में जीविका समूह एवं कई अन्य ग्राम संगठनों में हुए गबन मामले में भी विधायक द्वारा इनके खिलाफ बीपीएम अखिलेश कुमार, एसी दयानंद, साीसी राहुल रंजन कुमार की भूमिका एवं कार्यशैली पर लिखा गया है दोनों मामले में चल रहे जांच को प्रभावित करने के लिए यह सभी पदाधिकारी नजायज ढंग से हरियाली जीविका महिला संकुल संघ से अध्यक्ष एवं आरजीबी एवं बीओडी को बलपूर्वक भंग कर मनमाने तरीके से हटाना चाहते हैं

तथा गलत ढंग से चुनाव करना चाहते हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से डीएम को बताया है कि चुनाव की नियमावली एवं प्रक्रिया को ताक पर रखकर आनन-फानन में मन माफीक चुनाव करा रहे हैं।