'पटना के पानी' ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर उड़ाया गर्दा
भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की काजल राघवानी के साथ जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की काजल राघवानी के साथ जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से है। इन दोनों की केमिस्ट्री लाखों दिल पर रकरती है। इस बीच दोनों का एक गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहाहै।स्टसिंह और काजल राघवानी स्टारर इस गाने के बोल हैं 'पटना के पानी', जिसमें इस सुपरहिट भोजपुरिया जोड़ी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘पटना के पानी’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी अपने शानदार डांस मूव्स और जबरदस्त ठुमकों से फैन्स का दिल जीत रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस गाने की लोकप्रियता का राज क्या है और क्यों इसे यूट्यूब पर इतना देखा जा रहा है।अब तक गाने को 7.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने को पवन सिंह ने गाया है और काजल राघवानी के साथ उन्हीं पर फिल्माया गया है। गाने के लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक की जिम्मेदारी छोटे बाबा ने संभाली है।