पीएम मोदी 14 मई को हॉट सीट बनारस से करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन प्रक्रिया अंतिम दिन यानी 14 मई को काशी में नामांकन करेंगे।
केटी न्यूज़/वाराणसी
लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट बनारस में नामांकन की प्रकिया मंगलवार 7 मई से शुरू हो गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन प्रक्रिया अंतिम दिन यानी 14 मई को काशी में नामांकन करेंगे।नामांकन के 1दिन पहले पीएम मोदी काशी में रोड शो भी करेंगे।रोड शो की शुरुआत से पहले पीएम मोदी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे। इसके बाद लंका, रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे।नामांकन के एक दिन पहले पीएम मोदी काशी में रोड शो करेंगे।13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BHU के सिंह द्वार से रोड शो की शुरुआत करेंगे।
बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा समाजसेवी संस्थाएं और काशी वासी जगह-जगह पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। पूरे रोड शो के दौरान करीब 2 दर्जन से अधिक जगहों पर उनके स्वागत की तैयारी है।
रोड शो के दौरान 100 क्विंटल फूलों से उनपर पुष्प वर्षा होगी।इतना ही नहीं काशी में जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी भी की गई है.इस दौरान मुस्लिम महिलाएं भी मदनपुरा इलाके में उनका स्वागत करेंगी और उनपर पुष्प वर्षा करेंगी।
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और बाबा से जीत का आशीर्वाद लेंगे। संभावना है कि पीएम कालभैरव मंदिर जाकर भी मत्था टेक सकते हैं।इसके बाद अगले दिन यानी 14 मई को पीएम मोदी काशी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे।