नवादा में पीएम मोदी की विशाल जनसभा,कई दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद

आज 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है।

नवादा में पीएम मोदी की विशाल जनसभा,कई दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद
PM Nawada Raily

केटी न्यूज़/नवादा

आज 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है।जिसको लेकर भारी भीड़ जुटने की संभावना है।तीन दिनों के भीतर प्रधानमंत्री का दूसरा चुनावी दौरा होगा।पीएम मोदी नवादा लोकसभा क्षेत्र के कुंतीनगर मैदान में  चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस सभा में शामिल होंगे।पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 अप्रैल को मोदी की जमुई जनसभा में भी मौजूद थे।

पीएम BJP प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में करेंगे रैली
पार्टी नेताओं के अनुसार पीएम सबसे पहले गया पहुंचेंगे। गया एयरपोर्ट पर एनडीए के वरिष्ठ नेता उनकी आगवानी करेंगे।इसके बाद पीएम गया से हेलिकॉप्टर से नवादा के कुंतीनगर मैदान में आयोजित सभास्थल पहुंचेंगे। लगभग 11 बजे पीएम नवादा पहुंचेंगे।पीएम BJP प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में रैली करेंगे।पहले चरण में बिहार की 4 लोकसभा सींटो पर चुनाव होने वाले है,जिनमे गया,औरंगाबाद, जमुई और नवादा शमील है।

इस तरह व्यवस्थित रहेंगे रूट और सुरक्षा
सभा को देखते हुए ऐसे में लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से नए रूट निर्धारित कर दिया गया है।जिला अधिकारी ने इस सम्बंध में बताया है कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर  नारदीगंज बाईपास से नवादा की ओर गैर रैली वाली वाहन का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।रैली में भाग लेने वाले बड़े वाहन को नया मोड़ के पार रोक दिया जायेगा।छोटे वाहन को नारदीगंज मोड़ से उतारकार रजौली को ओर जाकर सदभावना चौक की ओर लगाने की अनुमति दी गयी है।बुधौल बस स्टैड से DRCC की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।नारदीगंज मोड़ से रैली की ओर पैदल जाने वाले चुना फैक्टरी से दाएं ओर मुड़कर सभा स्थल की ओर जाएंगे।सभी संबंधित व्यक्तियों के पास पहचान पत्र होना जरूरी है।नवादा-नारदीगंज पथ पर सार्वजनिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा।सभी VIP व्यक्तियों की गाड़ियां मॉर्डन इंग्लिश स्कूल के आगे खाली मैदान में पार्क की जायेगी।