डुमरांव में खुला मद्य निषेध थाना, सिमरी को छोड़ यही दर्ज होंगे सभी थानों के शराब से जुड़े मामले
इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को बनाया गया है इंचार्ज
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को डुमरांव प्रखंड कार्यालय परिसर में मद्यनिषेध थाना का उदघाटन किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुराने अनुमंडल कार्यालय में इस थाने को संचालित किया जाएगा। जहां से सिमरी को छोड़ डुमरांव अनुमंडल के शेष सभी थानों के शराब से संबंधित मामले अब यही दर्ज होंगे। यह उत्पाद विभाग का अनुमंडल स्तरीय थाना होगा। जिसका संचालन इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी करेंगे। इस थाना में एक इंस्पेक्टर के अलावे एक सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई व बीस होमगार्ड के जवान तथा चार गाड़ियां रहेगी। फिलहाल इंस्पेक्टर सुरेश राम को यहा का इंचार्ज बनाया गया है। डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज ने शुक्रवार की शाम इस थाने का उदघाटन किया। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अब इसी थाना केे माध्यम से डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में शराब तस्करी रोकने तथा तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अनुमंडल स्तरीय थाना है।
सिर्फ सिमरी थाना को इससे अलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी अंचलों में मद्य निषेध का अपना थाना होगा। वही एसडीओ ने कहा कि शराब तस्करी को रोकने के लिए ही इस थाना की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करना है। सरकार शराब तस्करी रोकने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इसी उदेश्य से इस थाने की स्थापना की गई है। वही एसडीपीओ अफाक अंसारी ने कहा कि मद्य निषेध का अपना थाना खुलने के बाद अब शराब तस्करों पर लगाम लगाना आसान होगा। वही पुलिस का काम भी आसान हो जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि अनुमंडल पुलिस शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए काफी तत्पर है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कई सफल अभियान चलाए है। एसडीपीओ ने उम्मीद जताया कि इस थाना के उदघाटन के बाद अनुमंडल में शराब तस्करी के जीरो टालरेंस की नीति सफल होगी। मौके पर सीडब्लूसी के डा शशांक शेखर उपाध्याय समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।