चंदौली में 14 किलोमीटर सिक्स लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव, दुकानदारों में चिंता
चंदौली। पड़ाव से गोधना मोड़ तक लगभग 14 किलोमीटर सिक्स लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इस कार्य की शुरुआत पड़ाव छोर से हो चुकी है।
केटी न्यूज़/ चंदौली
चंदौली। पड़ाव से गोधना मोड़ तक लगभग 14 किलोमीटर सिक्स लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इस कार्य की शुरुआत पड़ाव छोर से हो चुकी है। सड़क चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने बुधवार की शाम और बृहस्पतिवार की सुबह स्थानीय बाजार में जीटी रोड पर नाप की। इस नाप को लेकर सड़क के किनारे की दुकानों में हड़कंप मच गया, और दुकानदार चिंतित नजर आए।
फिलहाल, पड़ाव से लेकर सुभाष पार्क तक लगभग आठ किलोमीटर सिक्स लेन का काम चल रहा है। स्थानीय बाजार के मामले में अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि सड़क को फोरलेन किया जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी सुरक्षित रहे। वहीं, कार्यदाई संस्था का कहना है कि उन्हें जितनी जमीन मिलेगी, वे उतने में ही सड़क बनाएंगे। सड़क चौड़ीकरण के लिए कई बार दुकानों की नाप ली जा चुकी है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि जीटी रोड पर बने डिवाइडर से दोनों किनारों पर 52-52 फीट जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। हाल ही में नाप के बाद दुकानदारों में चिंता बढ़ गई है।