रेल संपत्ति चोरी कांड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

अमृत भारत एक्सप्रेस (22361) में हुई रेल संपत्ति चोरी के मामले में आरपीएफ पोस्ट बक्सर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चोरी में शामिल एक आरोपी को ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया।

रेल संपत्ति चोरी कांड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर 

अमृत भारत एक्सप्रेस (22361) में हुई रेल संपत्ति चोरी के मामले में आरपीएफ पोस्ट बक्सर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चोरी में शामिल एक आरोपी को ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में चोरी की संपत्ति शांति नगर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में बेचने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर टीम ने कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर चोरी का सामान बरामद किया और वहां मौजूद सक्रिय रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सागर पांडेय (22 वर्ष), पुत्र स्व. मंटू पांडेय, निवासी किला मैदान, थाना टाउन, बक्सर तथा सोनू अंसारी (35 वर्ष), पुत्र स्व. सराजुल अंसारी, निवासी शांति नगर, वार्ड 12, थाना टाउन, बक्सर शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट बक्सर में मामला दर्ज कर न्यायालय को अग्रसारित किया गया।