ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी, जगह-जगह रहेंगे तैनात मजिस्ट्रेट

ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी, जगह-जगह रहेंगे तैनात मजिस्ट्रेट

- एसपी के निर्देश पर अभी से तैयारी कर रही पुलिस टीम

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय शहर में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा में किसी भी तरह का चूक न हो इसकी रणनीति तैयार कर ली है। पुलिस तीसरी आंख यानी की ड्रोन और वीडियोग्राफी से रामनवमी जुलूस की निगरानी करेगी। रामनवमी को लेकर चप्पे-चप्पे पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। विधी-व्यवस्था की नियंत्रण को लेकर शहर में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

एएसपी राज ने बताया कि असामाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी को लेकर प्रशासन अलर्ट रहेगा और सामाजिक सौहार्द भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस की निगरानी को लेकर पुलिस बल के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। शहर में महावीरी झंडा पूजा समिति व बजरंगदल के द्वारा संध्या बेला में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। शोभायात्रा से पूर्व भव्य रथ पर विरजमान हनुमत लला नगर के चारों दिशाओं के मंदिरों में भ्रमण करेंगे। छठिया पोखरा स्थित अपने हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया जाता है। राष्ट्रीय हिन्दू नव एकता दल द्वारा स्थानीय काली आश्रम से बाइक जुलूस निकाला जायेगा। इस जुलूस में करीब हजार की संख्या में हनुमान भक्त बाइक के साथ शामिल होंगे। यह जुलूस नगर के विभिन्न सड़को से गुजरते हुए लंगटू महादेव मंदिर पर पहुंचेंगे और वही पर जुलूस का समापन होगा।