गैंगवार में एक कुख्यात की 10 गोली मारकर हत्या

भोजपुर में गैंगवार में एक कुख्यात की 10 गोली मारकर हत्या की दी गई ।

गैंगवार में एक कुख्यात की 10 गोली मारकर हत्या
Murder

केटी न्यूज़/भोजपुर

भोजपुर में गैंगवार में एक कुख्यात की 10 गोली मारकर हत्या की दी गई ।हत्या के बाद बदमाशों ने मिथिलेश की लाश उसके घर से एक किलोमीटर दूर फेंक दिया और फरार हो गए।मिथिलेश पासवान अपने दोस्त की बहन के घर से लौट रहा था। तभी बदमाशों ने उसे घर लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसका मर्डर कर दिया। वारदात कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी और कुल्हड़िया गांव की है।मृतक अपने दो भाई व दो बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां और 2 बहन पूनम, सोनी और एक भाई शैलेश है।

पुलिस की गाड़ी ने शव को देखा। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे। मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की रात वह बाइक से टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में गया था। लौटने के दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

सदर-टू डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि  मृतक एक कुख्यात अपराधी था। वह टाउन, कोईलवर, चांदी, गीधा की और अरवल थाने में रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहितबकरीब एक दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी था। फरार चल रहा था। 29 अप्रैल 2016 में रंगदारी नहीं देने पर आरा शहर में स्थित एनएस शॉपिंग मॉल में बम ब्लास्ट की घटना में भी मिथिलेश पासवान आरोपित था।