जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के तहत चीफ मिनिस्टर इनफॉर्मेशन सिस्टम (CMIS) के तहत जनपद में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर हुई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के तहत चीफ मिनिस्टर इनफॉर्मेशन सिस्टम (CMIS) के तहत जनपद में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर हुई।  

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा चल रही 79 परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कुछ परियोजनाओं में धन की उपलब्धता के बावजूद समय सीमा खत्म होने पर नाराजगी जताई और संबंधित संस्थाओं को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। यदि कार्य नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।  

जिलाधिकारी ने परियोजनाओं में धन की कमी वाले मामलों में तत्काल पत्राचार करने का निर्देश दिया, ताकि धन आवंटन के बाद कार्य को पूरा किया जा सके। इस दौरान यूपीपीसीएल, जल निगम, पैकफेड, आवास विकास परिषद और अन्य संस्थाओं के कई कार्य समय सीमा के बाद भी पूरे नहीं हुए।  

उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को समय सीमा का ध्यान रखने की सलाह दी और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकस सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।