ददरी मेला में दुकानदारों ने अवैध वसूली के खिलाफ विरोध जताकर दुकानें बंद की
बलिया। जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला में आए दुकानदारों ने बुधवार दोपहर को जिला प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपनी
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला में आए दुकानदारों ने बुधवार दोपहर को जिला प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपनी दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया और मेला छोड़ने का मन बना लिया। दुकानों के बंद होने से मेला में सन्नाटा छा गया और चहल-पहल खत्म हो गई। इस दौरान नपा प्रशासन और अन्य कर्मचारियों ने दुकानदारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। दुकानदारों ने कहा कि पहले लट्ठे के हिसाब से जमीन का किराया लिया जाता था, लेकिन अब चौहदी पर भी वसूली की जा रही है।