सात पेन पिस्टल 14 गोली के साथ बंगाल से आए दो खरीदार सहित तस्कर गिरफ्तार

सात पेन पिस्टल 14 गोली के साथ बंगाल से आए दो खरीदार सहित तस्कर गिरफ्तार

केटी न्यूज /पटना /मुंगेर

 मुंगेर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहली बार जिले में पेन पिस्टल की बरामदगी हुई है। साथ आए बंगाल के तीन तस्कर को भी रंगेहाथ पकड़ा है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पहली बार सात पैन पिस्टल 14 गोली, 3 मोबाईल, एक बाइक सहित एक लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किया है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि तस्कर में दो बंगाल के है।

जबकि एक मुंगेर का रहना वाला है। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस के द्वारा मुख्य शहर में अशोक स्तंभ चौक के समीप रंगेहाथ तस्कर को पकड़ा गया।एसडीपीओ बताया कि तस्कर पश्चिम बंगाल से हथियार खरीदने के लिए पैसा लेकर मुंगेर पहुंचे थे । उसी दौरान किसी ने कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडेय को गुप्त सूचना दी थी कि शहर में अशोक स्तंभ स्थित एक दुकान के पास कुछ लोग अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले हैं। वहीं सूचना के बाद एसपी जगूनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सशत्र पुलिस बल के साथ अशोक स्तंभ के पास पहुंचे और वाहन जांच शुरू कर दी।

एसडीपीओ ने मिडिया से बातचीत में बताया कि जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देख कर भागने लगे जिसके बाद मौजूद पुलिस ने बाइक से भाग रहे तीनों युवकों को पकड़ा। जिसके बाद तीनों युवक की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक बैग से भारी मात्रा में हथियार कारतूस और रुपए बरामद किए।

गिरफ्तार व्यक्ति जमशेर उर्फ नफरु मुफसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी है। जबकि दो तस्करों कि पहचान पश्चिम बंगाल के क्षमता मिठूपाड़ा गोपलनगर निवासी अरमान मंडल और विलाल मंडल के रूप में हुई है।

एसडीपीओ ने बताया कि अरमान और विलाल मंडल पश्चिम बंगाल से अवैध हथियार खरीदने के लिए मुंगेर आया था और मो. जमशेर अवैध हथियार 29 हजार में दोनों को बेचा गया था। एसडीपीओ ने कहा की गिरफ्तार मो. जमशेर 5-6 माह पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जेल जा चुका है। एसडीपीओ ने कहा की बरामद पैन हथियार बहुत ही घातक है और मुंगेर में पहली बार ऐसा हथियार देखने को मिला है। पेन पिस्टल की छोटी होती है।