एसपी पर गिरी गाज,हटाए गए आईपीएस गौरव मंगला

सारण के पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगला को एसपी के पद से हटा दिया गया है ।लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ही इस एक्शन को छपरा में हुए चुनावी हिंसा मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

एसपी पर गिरी गाज,हटाए गए आईपीएस गौरव मंगला
IPS Gaurav Mangala

केटी न्यूज़/सारण

सारण के पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगला को एसपी के पद से हटा दिया गया है ।लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ही इस एक्शन को छपरा में हुए चुनावी हिंसा मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।चुनाव के बीच ये एक बड़ा फेरबदल है।मुजफ्फरपुर में रेल एसपी के तौर पर तैनात कुमार आशीष को सारण का नया एसपी बनाया गया है।IPS गौरव मंगला के ट्रांसफर का आदेश जारी किया जा चुका है।गौरव मंगला को मुख्यालय तलब किया गया है।वहीं मुजफ्फरपुर के रेल एसपी कुमार आशीष को अब सारण का नया पुलिस कप्तान बनाया गया।अभी इस मामले में कुछ और अफसरों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

तबादले को लेकर  गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है।सारण एसपी गौरव मंगला का तबादला करते हुए उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया।अगले आदेश तक गौरव मंगला पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहेंगे। इस एक्शन को छपरा में हुए चुनावी हिंसा मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।बीते 20 मई को सारण संसदीय सीट के लिए पांचवे चरण के मतदान के दौरान बीजेपी और राजद के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी।मतदान के दिन भिखारी चौक बड़ा तेलपा के मतदान केंद्र पर पहले दोनों गुटों के कार्यकर्ता उलझे और अगले दिन ये हिंसा खूनी झड़प में बदल गयी।इस झड़प में गोलीबारी भी हुई और फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी।