बालू घाट पर 4 घंटे तक दोनों तरफ से माफियाओं के बीच फायरिंग से थर्रा उठा इलाका, पोकलेन में लगाई आग
बिहटा पटना के अमनाबाद बालू घाट थाना क्षेत्र पर रविवार को वर्चस्व को लेकर 4 घंटे तक कई राउंड फायरिंग होने की बात सामने आ रही है। सूचना पर बिहटा पुलिस भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी मामलों पर जांच में जुट गई है। साथ ही बालू माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि तीन लोगों को गोली भी लगी है। हालांकि, पुलिस इससे इंकार कर रही है।
केटी न्यूज, पटना। बिहटा पटना के अमनाबाद बालू घाट थाना क्षेत्र पर रविवार को वर्चस्व को लेकर 4 घंटे तक कई राउंड फायरिंग होने की बात सामने आ रही है। सूचना पर बिहटा पुलिस भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी मामलों पर जांच में जुट गई है। साथ ही बालू माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि तीन लोगों को गोली भी लगी है। हालांकि, पुलिस इससे इंकार कर रही है।
फायरिंग घटना की पुष्टि थाना प्रभारी डॉ. अनू कुमारी ने की है। बताया जाता है कि अमनाबाद बालू घाट पर बालू की वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं की बीच में गोलीबारी होने की सूचना प्राप्त हुई है। फिलहाल पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बालू माफिया ने जमीन काटने का विरोध करने पर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी । जबकि तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। किसान की हत्या के बाद से पुलिस ने माफिया पर लगाम लगाने के लिए सोन नदी किनारे जगह चिन्हित कर पिकेट बनाने की घोषणा की थी। लेकिन ना तो पुलिस पिकेट बनी और ना ही पुलिस कर्मियों की तैनाती हुई।