असंतुलित होकर पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत
केटी न्यूज/बलिया
बांसडीह-बेरूआरबारी मार्ग पर स्थित मिश्रवलिया पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
बांसडीह कस्बा के वार्ड नम्बर 12 (पश्चिम टोला) निवासी 20 वर्षीय सूरज राजभर व 21 वर्षीय गुड्डू राजभर किसी काम से मिश्रवलिया गये थे। बाइक सूरज चला रहा था। मिश्रवलिया से वापस लौटते समय अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी।
हादसे में गुड्डू राजभर की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल सूरज को पुलिस ने बांसडीह पीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सूरज की भी मौत हो गयी।